Other Statesराजनीति

Shimla Airport: अब शिमला एयरपोर्ट आना हुआ आसान, शटल बस की हुई शुरूआत

Shimla Airport: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला घूमने वाले पर्यटको के लिए बड़ी खुशखबरी है, हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए तत्काल प्रभाव से 4 प्रतिशत दैनिक भत्ता जारी करने की घोषणा की, यह घोषणा मुकेश अग्निहोत्री ने आज यहां पुराना बस स्टैंड पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की विभिन्न सेवाओं का शुभारंभ करने के दौरान की। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह सुविधा तीन जिलों में उपलब्ध होगी, जिसमें शिमला, हमीरपुर और ऊना शामिल है, जल्द ही इस सुविधा को पूरे राज्य में शुरू किया जाएगा।

जुब्बरपट्टी एयरपोर्ट के लिए शटल बस सेवा का शुभारंभ

Shimla Airport: मुकेश अग्निहोत्री ने पुराना बस स्टैंड शिमला से जुब्बरहट्टी हवाई अड्डे के लिए शटल बस सेवा का शुभारंभ किया है। शटल बस सेवा का किराया प्रति व्यक्ति 200 रूपए है, इस बस की पहली यात्रा पुराना बस स्टैंड शिमला से प्रात: 6:30 बजे शुरू होगी। प्रात: 7:30 बजे जुब्बरहट्टी हवाई अड्डा पहुंचेगी, इसके साथ ही जुब्बरहट्टी हवाई अड्डे से 8:30 बजे चलेगी, और 9:15 बजे पुराना बस स्टैड शिमला पहुंचेगी। विमानो के आने जाने के समय के साथ ही समय सारणी में बदलाव किया जा सकता है। जिसका विवरण हिमाचल पथ परिवहन निगम की वेबसाइट www.hrtchp.com पर उपलब्ध रहेगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाषी नं. 0177-2658765 पर संपर्क कर सकते है।

ऑनलाइन बस पास सुविधा का शुभारंभ

उपमुख्यमंत्री ने कॉलेज के छात्रों के लिए ऑनलाइन बस पास सुविधा का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर उन्होंने दो कॉलेज छात्रों के ऑनलाइन बस पास जनरेट किए। अब छात्रों को बस पास बनवाने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। पास छात्रों के मोबाइल पर उपलब्ध होगा, जिसे निगम के स्टाफ द्वारा चेक करके उन्हें यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह सुविधा कॉलेज के छात्रों के साथ साथ उनके अध्यापकों को भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम लगातार अपनी सेवाओं में सुधार कर रही है। और आज इसी कड़ी में एक नयी शुरूआत की गई है।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/national/air-india-why-did-air-india-remove-the-ceo-of-a-big-company-from-the-plane-big-reason-revealed/

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

 

 

Related Articles

Back to top button