Advertisement

एयर इंडिया ने बड़ी कंपनी के CEO को प्लेन से क्यों उतारा? सामने आई बड़ी वजह

Air India Why did Air India remove the CEO of a big company from the plane? Big reason revealed

Air India Why did Air India remove the CEO of a big company from the plane? Big reason revealed

Share

Air India: 

Advertisement

एयर इंडिया की फ्लाइट से एक बड़ी कंपनी के एमडी को उतारने का मामला सामने आया है। फ्लाइट दिल्ली से लंदन जा रही थी। यह घटना 5 मार्च की बताई जा रही है। अब इस (Air India) पर एयरलाइन के प्रवक्ता का बयान सामने आया है। प्रवक्ता ने कहा कि हम पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी तरह का अनियंत्रित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisement

यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हमें 5 मार्च की फ्लाइट एआई-161 (Air India) पर हुई घटना की जानकारी है। क्रू मेंबर्स के साथ बहस के बाद कैप्टन की सलाह पर बिजनेस क्लास में सफर कर रहे एक पैसेंजर को उतार दिया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया के लिए यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। वह इसे नियंत्रित करने वाले नियमों का सख्ती से पालन करती है।

एक घंटे की देरी से रवाना हुई फ्लाइट

प्रवक्ता ने कहा कि ऑफ बोर्डिंग के बाद फ्लाइट एआई-161 करीब एक घंटे की देरी से रवाना हुई। जिस यात्री को विमान से उतारा गया, वह कुछ जरूरी वजहों से यात्रा कर रहा था। लिखित आश्वासन के बाद उसे अगली उड़ान में शामिल किया गया। देरी के कारण अन्य यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।

‘आम आदमी हो या वीआईपी, अनियंत्रित व्यहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’

प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया की फ्लाइट में अनियंत्रित व्यवहार बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि यात्री एक आदमी है या फिर कोई वीआईपी। हमारे लिए यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सबसे पहले है। दरअसल, दिल्ली से लंदन जा रहे फ्लाइट में एक बड़ी कंपनी की महिला एमडी और सीईओ ने केबिन क्रू मेंबर्स के साथ बदतमीजी की थी, जिसकी वजह से कैप्टन ने दोनों को फ्लाइट से उतार दिया था।

यह भी पढ़ें-https://x.com/airindia/status/1765248066905579976?s=20

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *