यू-ट्यूब पर सपना के ‘चटक-मटक’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 650 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चूका गाना

हरियाणा: फेमस डांसर सपना चौधरी अपने डांस से सिर्फ हरियाण ,पंजाब के लोगों के दिलों पर राज नहीं करती बल्कि देश-दूनिया के लोगों के दिलों पर भी राज करती हैं । ‘हरियाणवी डांस क्वीन’ की एक अदा पर लोग मर मिटने को तैयार रहते हैं। बताया जाता है कि जिस गाने में सपना डांस करती नजर आ जाएं उसमे पहले से ही चार चांद लग जाते हैं। सपना चौधरी के गानों के रिलीज होते ही करोड़ों में व्यूज मिल जाते हैं। हाल फिलहाल में ही सपना का गाने ‘चटक-मटक’ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। यूट्यूब पर इस गाने को 650 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में सपना चौधरी ने धमाकेदार परफॉर्मेंस किया है और इस गाने को फैमस सिंगर रेणुका पंवार ने गाया है। बता दें इस गाने को साल 2020 में रिलीज किया गया था।
बिग बॉस के बाद बॉलीवुड में भी छा गई सपना चौधरी
सपना चौधरी बॉलीवुड की कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ की थी। उसके बाद फिर वो हरियाणा और आस-पास के राज्यों में रागिनी कार्यक्रमों हिस्सा लेने लगीं। लोगों ने उनको बेहद पसंद किया और उनकी लोकप्रियता बढती ही चली गई। हाल में सपना को देशभर में बिग बॉस से पहचान मिली थी।