UP Chunav: सपा ने की 1 और लिस्ट जारी, इन 10 प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर 10 प्रत्याशियों की लिस्ट (list of samajwadi party) जारी कर दी है।
जानें किसका टिकट कटा और किसे मिला?
पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा का काटा गया टिकट।
बक्शी का तालाब से गोमती यादव को मिला टिकट।
लखनऊ पश्चिमी से अरमान को प्रत्याशी बनाया लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला को मिला टिकट।
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को लखनऊ पूर्वी से मिला टिकट।
लखनऊ मध्य से रवि दास मल्होत्रा को मिला टिकट।
पार्टी ने लखनऊ कैंट से राजू गांधी को पार्टी ने मैदान में उतारा हैं। इसके अलावा सुल्तानपुर से ताहिर को टिकट दिया है। वहीं रायबेरली से श्याम सुंदर को चुनाव मैदान में उतारा है।
यूपी में 7 चरणों में होने है मतदान
बता दें UP में 403 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। इस दौरान यूपी में मतदान 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3 और 7 मार्च को सात चरणों में होंगे। वहीं, मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।