
Saffron clothes in Kanwar Yatra : इस साल कांवड़ यात्रा की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रही है. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर कांवड़िए कांवड़ यात्रा में भगवा रंग का वस्त्र क्यों पहनते हैं?
सावन के महीने में निकलने वाली कांवड़ यात्रा का हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व है. इस साल 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है. इस दौरान श्रद्धालु दूर-दूर से पवित्र नदियों का जल भरकर अपने-अपने स्थान पर जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं. ऐसे में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िए भगवा रंग के वस्त्र पहने होते हैं, और इसके पीछे एक गहरा धार्मिक और सांस्कृतिक कारण है.
भगवा रंग सेवा त्याग का प्रतीक माना जाता
बता दें कि सनातन धर्म में भगवा रंग सेवा त्याग तपस्या और भक्ति का प्रतीक माना जाता है. भगवे रंग को साधुओं और संन्यासियों का रंग भी माना जाता है. जो सांसारिक मोह-माया से ऊपर उठकर भगवान के प्रति भक्ति में लीन होते हैं. कांवड़ यात्रा में भगवा रंग का वस्त्र पहनना ये दिखाता है कि भक्त अपने जीवन की दैनिक गतिविधियों से ऊपर उठकर शिव की भक्ति में पूरी तरह से लीन हो गया है.
भगवा वस्त्र पहनना यह दिखाता है कि कांवड़िए तपस्वी भाव में
कांवड़ यात्रा के दौरान भगवा वस्त्र पहनना यह दिखाता है कि, कांवड़िए तपस्वी भाव में है और यात्रा के समय वे संयम, ब्रह्मचर्य के साथ सात्विकता का पालन करते हैं. यात्रा के दौरान भगवा रंग का वस्त्र भक्त के भीतर ऊर्जा, आत्मबल और आध्यात्मिक शक्तियों को बढ़ाता है.
भगवा वस्त्र अनुशासन और एकजुटता का प्रतीक
कांवड़ यात्रा में भगवा वस्त्र अनुशासन और एकजुटता का प्रतीक भी माना जाता है. यह रंग भक्तों को एक सूत्र में बांधता है और उनमें सेवा, समर्पण और धार्मिक चेतना की भावना को जागृत करता है. भगवा रंग का वस्त्र धारण करने वाले कांवड़ियों के लिए कुछ नियम भी होते हैं. जिनमें मांस-मदिरा का त्याग करना, झूठ न बोलना और यात्रा के समय ब्रह्मचर्य का पालन करना शामिल है.
भगवा रंग संकल्प, श्रद्धा और साधना का भी प्रतीक
वहीं कांवड़ यात्रा के समय भगवा वस्त्र पहनना न केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि सनातन धर्म से जुड़े लोगों के लिए भावनात्मक और आध्यात्मिकता का प्रतीक है. ये रंग शिव और भक्त को आपस में जोड़ता है. साथ ही भगवा रंग संकल्प, श्रद्धा और साधना का भी प्रतीक है.
यह भी पढ़ें : झारखंड को मिली 2 लाख करोड़ की सौगात, केंद्रीय मंत्री ने की परियोजनाओं की घोषणा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप