बारिश ने बर्बाद किया एक और मैच, वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का मुकाबला धुला

श्रीलंका में खेले गए एशिया कप के मुकाबलो में बारिश की वजह से काफी किरकिरी हुई. फैंस को मैच का भरपूर मजा उठाने का मौका नहीं मिला. भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मुकाबला रद्द करना पड़ा. बारिश ही इस मैच को रद्द कराए जाने का कारण था. भारत ने बल्लेबाजी कर ली लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की बारी नहीं आई. अब न्यूजीलैंड का बांग्लादेश दौरा बारिश की वजह से खराब हो रहा है.
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला का गुरुवार को पहला मैच तेज बारिश के कारण रद्द हो गया. मैच शुरु होने में एक घंटे के विलंब के बाद इसे 42-42 ओवर का कर दिया गया. न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 33.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 136 रन बना लिये थे। लेकिन फिर बारिश आ गयी और मैच रद्द कर दिया गया.
अब दूसरा मैच शनिवार को खेला जोयगा. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 58 और हेनरी निकोल्स ने 44 रन बनाये. बांग्लादेश के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 27 रन देकर तीन विकेट और बायें हाथ के स्पिनर नासुम अहमद ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाये.
बांग्लादेश के दौरे पर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने उतरी. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मुकाबले महत्वपूर्ण हैं. इस बार का वर्ल्ड कप भारत मे 5 अक्टूबर से 19 नवबर के बीच खेला जाना है. एशिया कप में धमाकेदार खेल दिखाने वाले भारत से एक बार घर पर जीत का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- गंभीर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, वर्ल्ड कप 2023 में इन बातों का दे ध्यान..