गंभीर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, वर्ल्ड कप 2023 में इन बातों का दे ध्यान..

गौतम गंभीर ने कहा है कि अगर 15 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ भारत वर्ल्ड कप नहीं जीत पाता, तब कप्तान रोहित शर्मा पर सवाल खड़े होंगे। गौतम ने कहा कि ऐसी ही परिस्थितियों का सामना 2007 में राहुल द्रविड़ और 2019 में विराट कोहली कर चुके हैं।
अगर भारत 2023 में भी विफल रहता है, तो सवाल रोहित की कप्तानी को लेकर भी खड़े हो जाएंगे। हालांकि गौतम गंभीर ने इसके बाद कहा कि मौजूदा भारतीय टीम में वर्ल्ड कप फाइनल खेलने की क्षमता है। खिलाड़ियों को अपनी भूमिका का पता है और वे परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पास घर पर आयोजित हो रहे विश्व कप में जीत हासिल का बड़ा मौका है।
पूर्व भारतीय ओपनर ने स्टार-स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा कि उन्हें कप्तान रोहित को लेकर कभी कोई शक नहीं था। रोहित ने अपनी कप्तानी में 5 IPL खिताब जीते हैं। कई कप्तान 1 भी नहीं जीत सके। पर रोहित का असल टेस्ट अगले 15 दिन में होगा। अब आपके पास ड्रेसिंग रूम में 15-18 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।
अगर ये परफॉर्म नहीं कर सकते हैं, तो फिर सवाल खड़े हो जाएंगे। गंभीर ने कहा कि हर विश्व कप के बाद अगर कप्तान बेहतर करने में विफल रहता है, तो सवाल खड़े होते हैं। कोई भी ICC टूर्नामेंट जीते भारत को 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं। ऐसे में यह वर्ल्ड कप जीतना फैंस के लिहाज से भी जरूरी है।