पंजाब: पाकिस्तान द्वारा लगातार घुसपैठ के मंसूबे हो रहे नाकाम, कई करोड़ों की हेरोइन और हथियार किए गए जब्त

पंजाब में भारत-पाक की सीमा पर पाक की लगातार घुसपैठ करने की कोशिश जारी है। हालांकि बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तान ने अपने गलत मनसूबों को कामयाब करने के लिए भारत के बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए क्रॉस कर हथियार और हेरोइन के खेप भेजने की गुस्ताखी की लेकिन भारत के BSF जवानों ने पाक की कोशिश को नाकाम कर दिया और करोड़ों की हेरोइन के साथ हथियारों का जखीरा बरामद किया।
इसके बाद बीएसएफ जवानों ने बरामद हेरोइन और हथियारों की जांच पड़ताल शुरू की और सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को 7.5 किलोग्राम हेरोइन के 3 पैकेट, 1 पिस्टल, 2 मैगजीन और 50 राउंड .9 एमएम के मिले। बीएसएफ के जवानों ने बहादुरी और सूझबूझ से पाक के नाकाम इरादों को ढेर करने के बाद बताया कि उन्होनें पास के इलाके (चूरीवाला चुस्ती के पास) में 3-4 संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही देखी थी। इसके बाद जवानों ने उनका पीछा किया और बदमाशों के संदिग्ध गतिविधि की दिशा में गोलीबारी की। हालांकि, वे मौके से भागने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि हेरोइन की मार्केट वैल्यू करीब 50 करोड़ रुपए से अधिक होगी।