
Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, खतना करने के दौरान एक 27 दिन के नवजात की नस कट गई। जिसके कारण अधिक मात्रा में खून बहने के चलते बच्चे की हालत गंभीर है। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह है पूरा मामला
शहर के जसवंतपुरी निवासी मो. आसिफ ने अपने 27 दिन के नवजात का खतना कराया था। उन्होंने थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 18 सितंबर को सुबह 8 बजे उन्होंने इमरान सलमानी और उसके पिता शमीम सलमानी निवासी महमूदनगर को बुलाया था। बताया कि इमरान सलमानी ने उसके नवजात पुत्र को इंजेक्शन देकर उसे सुन्न कर दिया था। जिसके बाद शमीम ने उसके बेटे की खतना की। उसके बाद उन्होंने बेटे के शरीर पर लाल दवा लगाकर पट्टी कर दी। जिसे उन्हें 24 घंटे के भीतर खोलने के लिए कहा। लेकिन काफी इंतजार के बाद भी खून नहीं रुका। सलमान और शमीम को बुलाकर दिखाया तो उन्होंने पट्टी करते हुए कहा कि गलती से उस्तरा थोड़ा अधिक चल गया। लेकिन खून रुक न पाने के चलते बेटे का रंग पीला पड़ गया।
नाई और पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इसके बाद उसे उपचार के लिए सदर बाजार स्थित नवजीवन अस्पताल ले जाया गया। आसिफ ने बताया कि भाई गुलबहार ने ब्लड डोनेट किया जो उसके नवजात को चढ़ाया गया। पुलिस ने आसिफ की तहरीर पर खतना करने वाले नाई इमरान और उसके पिता शमीम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद इमरान को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: UP: मकान की पार्किंग में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, जलकर खाक हुए 16 वाहन, 1 महिला की मौत