राष्ट्रीय

इस साल 6000 से ज्यादा करोड़पति छोड़ सकते हैं भारत!

हेनले एंड पार्टनर्स के मुताबिक इस साल भारत से 6000 से ज्यादा करोड़पति लोग देश छोड़ देंगे, हेनली प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट 2023 की बात करे तो पिछले साल 7 हजार 500 भारतीयों ने भारत देश छोडा है जो किसी भी देश के लिए चिन्ताजनक है। दुनियाभर में पालयन करते है अमीर, किन्तु भारत पालयन के मामले में दुनिया के अन्य देशो की तुलना में आगे हैं।

 करोड़पति लोग वो होते हैं जिनके पास 1 मिलियन डॉलर या उससे अधिक की निवेश योग्य संपत्ति होती है. इनके छोडे की वजह भारत में कारोबार करने में अन्य देश की तुलना में ज्यादा कठिन है। और रहन-सहन की बात करे तो भारत में अन्य जगह की तुलना में सुविधा नही मिल पाती है। देश छोड़कर जाने वालों के लिए दुबई और सिंगापुर पसंदीदा जगह बनी हुई हैं, पिछले साल करीब 7500 करोड़पति भारतीयों ने देश छोड़ कही और बसने का फैसला किया था।

भारत में सबसे बड़ी वजह भारत में हर चीज के लिए लगने वाला टैक्‍स है, बता दें कि भारत में अमीरों पर टैक्‍स का बोझ ज्‍यादा है, जिससे अमीर लोग सालाना लाखों करोड़ों में टैक्‍स चुकाते हैं। भारत में कड़े होते टैक्स से जुड़े कायदे कानून, अमीरों को टैक्स में छूट न मिलने और वीजा फ्री टैवल की इच्छा के चलते बड़ी तादाद में अमीर भारत छोड़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button