Liquor Scam Case: ED ने केजरीवाल के PA से की पूछताछ, दुर्गेश पाठक भी पहुंचे ईडी के ऑफिस

Liquor Scam Case: ED ने केजरीवाल के PA से की पूछताछ
Liquor Scam Case: प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (पीए) बिभव कुमार से आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ की. अधिकारियों ने बताया कि कुमार का बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दुर्गेश पाठक को भी मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंच गए हैं.
दुर्गेश पाठक को भी ED कर सकती है गिरफ्तार- आतिशी
आप मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तार होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय दुर्गेश पाठक को भी गिरफ्तार कर सकती है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के चार नेताओं के साथ अपनी गिरफ्तारी की बात कही थी, जिसमें आतिशी ने दुर्गेश पाठक के अलावा सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी. आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और वह 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने 18 अप्रैल तक बढ़ाई हिरासत की अवधि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप