Jharkhand

Jharkhand: देर रात लगी साकची के तीन दुकानों में आग, मोबाइल और मुढ़ी जलकर राख

झारखंड के साकची बाजार से एक सनसनी घटना सामने आई है। मुढ़ी लाइन में भीषण आग लगने के कारण, तीन दुकानें जलकर राख हो गई। साकची थाना अंतर्गत मुढ़ी लाइन में रविवार देर रात अचानक आग लग गई। इस आगलगी की घटना में तीन दुकानें जलकर राख हो गई। दुकानों से आग की लपटें उठती हुई देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पाकर अग्निशमन की दो दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई।

इस घटना में मोबाइल, मुढ़ी और रद्दी की दुकानें जलकर राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले एक दुकान में आग लगी, इसके बाद धीरे-धीरे कर अन्य दुकानों में आग पहुंच गई। जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक आग ने भयावह रूप धारण कर लिया था। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, परंतु शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए है. इस घटना से दुकानदारों को कितने का नुकसान हुआ है इसका आकलन अभी नहीं हो सका है।

(जमशेदपुर से बरून कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Jharkhand: श्रद्धालुओं के जयकारे से गुंज उठा देवघर, प्रशासन ने सुरक्षा का रखा खास ख्याल

Related Articles

Back to top button