IMD Heat Wave Alert: अप्रैल आते ही शुरू हुआ गर्मी का प्रकोप, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया हीटवेव का अलर्ट

IMD Heat Wave Alert: अप्रैल महीने के शुरू होते ही गर्मी का प्रकोप दिखना शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, अप्रैल महीने में ही महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में 20 दिन तक लू चलेगी। इन राज्यों में रह रहे लोगों को अप्रैल महीने में ही गर्मी के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है।
IMD Heat Wave Alert: केंद्र ने जारी किए निर्देश
केंद्र ने सभी राज्यों में गर्मी के प्रकोप से निपटने के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने के आदेश जारी किए हैं, ताकि समय रहते लोगों का बचाव किया जा सके। केंद्र ने आदेश दिए हैं कि राज्यों को जरूरी दवाएं, तरल पदार्थ, आइस पैक, ORS, पीने के पानी के साथ-साथ जनता के लिए IEC गतिविधि को लेकर सभी तरह की समीक्षाएं करने के लिए भी कहा है। स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया ने लोगों में जागरूकता के लिए लगातार प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्यों से मौसम विभाग के अलर्ट मिलते ही समय पर कार्यवाही करने के लिए भी कहा है।
दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत
बता दें कि राजधानी दिल्ली में वीरवार (4 अप्रैल) को थोड़े बादल छाए रहेंगे। वहीं 5 अप्रैल यानि शुक्रवार को मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
जहां एक तरफ नीचले राज्यों में गर्मी का प्रकोप रहेगा वहीं, कई राज्य ऐसे भी हैं जहां मौसम अभी भी ठंड का कहर बरसाए हुए है। मौसम विभाग ने मिजोरम में ओलावृष्टि होने की बात कही है। यही नहीं, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम में आंधी और तूफान की चेतावनी है। वहीं अरुणाचल प्रदेश में 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जबकि 6 अप्रैल को बहुत भारी बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें- सुशील मोदी जुझारू और संघर्षशील प्रवृति के धनी, ईश्वर उन्हें जल्दी स्वस्थ करे- लालू प्रसाद यादव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप