केरल में इस महीने की 27 तारीख तक भारी बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्लीः मौसम में अब बदलाव देखने को मिल रहा है। क्योंकि मौसम में अब ठंड का एहसास होने लगा जिसके ध्यान में रखते हुए आपको बता दें कि मौसम विभाग में केरल में भारी हाने की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस महीने की 27 तारीख तक गरज के साथ भारी बारिश (Heavy rain) की संभावना जताई गई है। मालूम हो कि आज एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने बताया है कि कल, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की और वायनाड जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक अधिक गरज के साथ वर्षा होने के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया है।