Gyanvapi Case: ज्ञानवापी में पूजा पर मुस्लिम पक्ष की नई याचिका पर HC में आज सुनवाई होगी

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी (Gyanvapi) क्षेत्र में व्यास जी के तहखाने में पूजा होती रहेगी। साथ ही, वाराणसी जिला अदालत के फैसले के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की अपील पर बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी। मुसलमान पक्ष की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एसएफए नकवी ने बताया कि 31 जनवरी, 2024 के आदेश के तहत उस मामले की पहली चरण में मांगी गई अंतिम राहत दी गई, जिसकी अनुमति नहीं दी जा सकती थी। नकवी ने आगे कहा कि यह आदेश बहुत जल्दबाजी में पारित किया गया था और वह भी उस दिन सेवानिवृत्त होने जा रहे थे जब संबंधित न्यायाधीश। बुधवार 7 फरवरी को भी मामले की सुनवाई अदालत में जारी रहेगी।
Gyanvapi Case: तहखानों की सर्वे याचिका पर अगली सुनवाई 15 को
वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी (Gyanvapi) क्षेत्र में बंद अन्य सभी तहखानों का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से सर्वे कराने का आदेश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए 15 फरवरी की तिथि निर्धारित की है। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने मंगलवार को बताया कि कार्यवाहक जिला जज अनिल कुमार (पंचम) की अदालत ने ज्ञानवापी परिसर में बंद अन्य सभी तहखानों का ASI से सर्वे कराने की मांग की याचिका पर सुनवाई के लिए 15 फरवरी की तिथि निर्धारित की है।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: दिल्ली में आज पीएम मोदी व अमित शाह से मिलेंगे नीतीश कुमार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप