बड़ी ख़बरविदेश

रूस के कामचटका इलाके में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.6 मापी गई

फटाफट पढ़ें

  • कामचटका में 6.6 तीव्रता का भूकंप
  • भूकंप का केंद्र 10 किमी गहराई में
  • कुरील द्वीप में 6.5 तीव्रता का भूकंप
  • 26 जनवरी को 5.5 तीव्रता का भूकंप
  • भूकंप टेक्टोनिक प्लेटों के टकराने से होते हैं

Earthquake in Russia : रूस के कामचटका इलाके में रविवार यानी आज भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से दस किलोमीटर नीचे था.

कामचटका द्वीप भौगोलिक दृष्टि से एक बेहद सक्रिय क्षेत्र है, जिसे अकसर ‘प्रशांत अग्निवलय (Pacific Ring of Fire) का हिस्सा माना जाता है. यह क्षेत्र कई सक्रिय ज्वालामुखियों से घिरा हुआ है. टेक्टोनिक प्लेट्स के मीटिंग पॉइंट पर स्थित है. यहां अकसर मध्यम से तेज गति वाले भूकंप आते रहते हैं. फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी की कोई सूचना नहीं है.

कुरील द्वीप समूह में 6.5 तीव्रता का भूकंप

13 जून 2025 को रूस के कुरील द्वीप समूह में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र जमीन से 12 किलोमीटर नीचे था. यह द्वीप समूह रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में स्थित है. कुरील द्वीप कामचटका प्रायद्वीप के दक्षिणी सिरे से लेकर जापान के उत्तर- पूर्वी कोने तक लगभग 750 मील (1,200 किमी) तक फैला हुआ है.

26 जनवरी को भी 5.5 तीव्रता का भूकंप

रूस के कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास 26 जनवरी को भी 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था. इसकी पुष्टि यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ही की थी. भूकंप का केंद्र धरती के 51 किमी नीचे था. साल 1952 में रूस के कुरील द्वीप समूह पर ही 9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. ये एक ज्वालामुखी के फटने की वजह से हुआ था.

भूकंप टेक्टोनिक प्लेटों के टकराने से होते हैं

भूकंप आने की मुख्य वजह जमीन के नीचे मौजूद टेक्टोनिक प्लेटों का आपस में टकराना होता हैं. जब ये प्लेटें आपस में रगड़ती हैं या टकराती हैं, तो इसके परिणामस्वरूप धरती के नीचे कंपन पैदा होता है, जिससे भूकंप के झटके महसूस होते हैं. इसके अलावा, परमाणु हथियारों की परीक्षण की वजह से भी भूकंप के झटके महसूस होते हैं, जो ज्यादा नुकसानदेह नहीं होते हैं.

यह भी पढ़ें : AI से बातचीत में मनीष सिसोदिया का बड़ा दावा – “अगर दिल्ली मॉडल पूरे भारत में लागू हो जाए, तो शिक्षा में आ सकती है क्रांति!”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button