
Donald Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान समेत सात बड़े वैश्विक विवादों को समाप्त कराने में अहम भूमिका निभाई है. इसके बावजूद अगर उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार नहीं दिया गया तो यह अमेरिका के लिए अपमान की बात होगी.
ट्रंप ने क्वांटिको में सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गाजा संघर्ष को खत्म करने की उनकी योजना तैयार है और उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सभी पक्ष इस पर सहमति देंगे. उन्होंने बताया कि सभी अरब और मुस्लिम देश इस योजना का समर्थन करते हैं, साथ ही इजरायल भी इसके पक्ष में है. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि इतने सारे देश एक साथ आए हैं.
नोबेल पुरस्कार नहीं मिलना अमेरिका का अपमान
ट्रंप ने कहा कि अगर उनकी गाजा संघर्ष समाप्ति योजना सफल होती है तो वे पिछले कुछ महीनों में कुल आठ युद्धों को सुलझाने में कामयाब रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वे नोबेल पुरस्कार पाने के बावजूद भी निराश हैं क्योंकि उनका मानना है कि पुरस्कार उन्हें नहीं मिलेगा. ट्रंप ने कहा कि नोबेल शांति पुरस्कार ऐसे व्यक्ति को दिया जाएगा जिसने वास्तव में कोई काम नहीं किया, बल्कि बस इस पर किताब लिखी होगी.
अमेरिका के राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अगर उन्हें नोबेल पुरस्कार नहीं मिलता तो यह अमेरिका के लिए बड़ा अपमान होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सम्मान अमेरिका के लिए होना चाहिए क्योंकि ऐसा काम पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वे इस योजना की सफलता को लेकर आश्वस्त हैं और समझौतों के बारे में उनका अनुभव बहुत बड़ा है.
संयुक्त राष्ट्र की आलोचना, वास्तविक उद्देश्य स्पष्ट नहीं
ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र की आलोचना करते हुए कहा कि युद्धों को रोकने के लिए उन्हें आगे आना पड़ा जबकि यह काम संयुक्त राष्ट्र का होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने इन विवादों में मदद करने की कोशिश नहीं की और संस्था का वास्तविक उद्देश्य स्पष्ट नहीं है. ट्रंप ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र केवल कड़े शब्दों में बयान जारी करता है लेकिन उसका पालन नहीं होता.
ट्रंप ने उन संघर्षों का उल्लेख किया जिन्हें उन्होंने शांत कराने का दावा किया है, जिनमें भारत और पाकिस्तान, इजरायल और ईरान, आर्मेनिया और अजरबैजान, कांगो और रवांडा, कंबोडिया और थाईलैंड, मिस्र और इथियोपिया, तथा कोसोवो और सर्बिया शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : NCRB रिपोर्ट: राजस्थान में देश में सबसे अधिक दुष्कर्म, कांग्रेस ने CM का इस्तीफा मांगा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप