Jharkhand

Jharkhand: बासुकीनाथ श्रावणी मेला में जमकर बिक रहा केमिकल वाला आचार, पड़ सकते हैं बीमार

झारखंड के बासुकीनाथ मेला क्षेत्र बासुकीनाथ में अचार बेचने वालों की चांदी है। यहां बिकने वाला रंग बिरंगा अचार श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण हुआ करता है, लेकिन स्वाद के चक्कर में पड़कर सभी कांवणिया केमिकल युक्त आचार ख़रीद ले जाते हैं। जिसे खाने से कई प्रकार की गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते है। आचार को लेकर जानकारों का कहना है कि इसमें डाला गया केमिकल प्रतिबंधित है। जो गुणवत्ता के लिहाज से खाद्य सुरक्षा मानक पर खरा नहीं उतरता है। दरअसल मेला क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच होती रहती है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों का नमूना जांच के लिए ले जाते हैं। लेकिन किसी तरह की कारवाई नहीं होता देख आचार विक्रेता भयमुक्त होकर अपने गोरख धंधे को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। जिस रफ्तार से साल दर साल बासुकीनाथ आने वाले भक्तों में इजाफा हो रहा है, उसी तरह से मेला क्षेत्र में आचर विक्रेताओं की बाढ़ सी आ गई है। बताया गया कि सक्षम एजेंसियों के संरक्षण एवं सहयोग से बासुकीनाथ में घटिया आचार का व्यापार फल फूल रहा है।

(दुमका से सुतिब्रो गोस्वामी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में निकला मोहर्रम जुलूस, खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब का हुआ प्रदर्शन

Related Articles

Back to top button