
25 नवंबर शुक्रवार को फिल्म भेड़िया रिलीज हो गई। भेड़िया एक हॉरर कॉमेडी मूवी है । अक्सर फैंस को इस तरह की फिल्में पसंद आती है । फिल्मकार अमर कौशिक ‘भूल भुलैया’ और ‘गो गोवा गोन’ जैसी कुछ फिल्मों के बाद ‘स्त्री’ के रूप में सुपर हिट हॉरर-कॉमिडी दी थी । अब वे ही वरुण धवन और कृति सेनन के साथ हॉरर और कॉमिडी के रंग में रंगी ‘भेड़िया’ लेकर आए हैं।
मानना पड़ेगा कि अमर कौशिक ने फिल्म के उपर अच्छा काम किया है । भेड़िया एक शानदार मूवी है । फिल्म में अच्छे ग्राफिक्स वर्क काफी अच्छा है। वरूण धवन, अभिषेक बनर्जी और कृति सेनन की शानदार एक्टिंग दर्शकों के दिलों पर राज करने में कामयाब रही ।
वरुण के इंसान से भेड़िया बनने का सफर काफी प्रभावी है। निर्देशक इसे अरुणाचल के जंगलों से जोड़ने में कामयाब रहे हैं। फिल्म के वीएफएक्स के अलावा इसकी सिनेमेटोग्राफी भी काफी मजबूत पहलू हैं। जिशनु भट्टाचार्यजी के कैमरे के लेंस से अरुणाचल की खूबसूरती, रहस्यमय जंगल और पूनम के दूधिया चांद को देखना विजुअल दर्शकों के लिए ट्रीट की तरह साबित होता है। फिल्म में हास्य और हॉरर के साथ सामाजिक सरोकार के मुद्दे भी शामिल हैं।
हम आपको यहां फिल्म की पूरी कहानी तो नहीं बता सकते । लेकिन इतना जरूर कह सकते है कि आपको थिएटर में जाकर भेड़िया जरूर देखनी चाहिए । भेड़िया एक फुल पैसा वसूल मूवी है ।