खेलबड़ी ख़बर

हरमनप्रीत कौर ने भी नहीं मिलाया हाथ, देखती रह गईं सना फातिमा, पाकिस्तान की भारी बेइज्जती

Handshake Controversy : एशिया कप 2025 में भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया था, जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान ने काफी हो हल्ला मचाया था. पाकिस्तान ने इसे खेल भावना के खिलाफ कदम बताया था. अब महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का महामुकाबला शुरू हो चुका है. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी पाकिस्तान की कप्तान सना फातिमा से हाथ नहीं मिलाया, जिसके बाद वो हरमनप्रीत का मुंह देखती रह गईं.  

हरमनप्रीत कौर ने सना फातिमा से नहीं मिलाया हाथ

महिला वर्ल्ड कप में अबतक भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही है. श्रीलंका के खिलाफ पहला मुकाबला जीतने के बाद आज दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से प्रेमादासा स्टेडियम में हो रहा है। टॉस के दौरान जब दोनों कप्तान, हरमनप्रीत कौर और फातिमा सना, सिक्का उछालने के बाद एक-दूसरे के सामने आईं, तो उन्होंने औपचारिक रूप से दूरी बनाए रखी। दोनों कप्तानों ने न तो हाथ मिलाया और न ही कोई व्यक्तिगत अभिवादन किया।  इससे पाकिस्तानी टीम को तगड़ा झटका लगा. महिला टीम ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में ये कदम उठाया है. इस दौरान पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.

सूर्यकुमार यादव ने भी सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था

बता दें, पुरुष एशिया कप 2025 के दौरान सूर्यकुमार यादव ने भी पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. इस दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया था. इसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए थे. ये विवाद अभी तक सुलझा नहीं है.

यह भी पढ़ें : भारत-चीन संबंधों को मिलेगी नई उड़ान: अक्टूबर से फिर शुरू होंगी सीधी फ्लाइट्स, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button