
Dhirendra Krishna Shastri : उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में कथावाचकों के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने टिप्पणी की है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि ‘यह घटना बेहद निंदनीय है. उससे ज्यादा निंदनीय यह है कि जो राजनेताओं द्वारा जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद को लेकर रोटियां सेंकी जा रही हैं.’ उन्होंने कहा कि ‘यह सब घटनाएं मेरे काम और लक्ष्य को और बढ़ा देती हैं.’
क्षेत्रवाद और जातिवाद से उठना होगा ऊपर
पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक महीने बाद विदेश यात्रा करके लौटे हैं. इस मामले में धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि कुछ लोग भारत को पाकिस्तान बनाने में लगे हुए हैं. हम जब तक क्षेत्रवाद और जातिवाद से ऊपर नहीं उठेंगे तब तक इस देश का भला नहीं हो सकता है. मंदिरों के बाहर लिख दिया जाता है कि चप्पल बाहर उतार कर आएं. अच्छा होगा कि जातिवाद को मंदिरों के बाहर छोड़ कर आएं.
जातिवाद से देश का हो जाएगा बंटाधार
शास्त्री जी ने कहा कि हम भिमंडी के मंच से घोषणा कर रहे हैं कि जातिवाद की राजनीति की जाएगी तो देश का बंटाधार हो जाएगा. अगर हम भारत को भी अमेरिका और न्यूजीलैंड जैसा बनाना चाहते हैं तो हमें कास्टनिज्म पर नहीं बलकि राष्ट्रनिज्म पर खेल खेलना होगा. हमनें विदेशों में देखा है लोग अपने देश के लिए जीते और मरते हैं. देश के लिए जीने वाला ही इंसान है अन्यथा वह एक मुर्दे के समान है.
भगवान के साथ फ्रॉड गिरी
शास्त्री जी ने कहा कि किसी का सर मुंडवा देना और चोटी काटना कोई अच्छी बात नहीं है. लेकिन अपनी जाति छुपाकर किसी और जाति के नाम का सहारा लेते हुए भगवान की कथा कहने के लिए, फ्रॉड गिरी भी नहीं करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : राज्य प्रायोजित आतंकवाद को उजागर करना जरूरी : UN में बोले विदेश मंत्री एस. जयशंकर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप