फिर लौट आया कोरोना? हांगकांग, सिंगापुर समेत इन देशों में तेजी से बढ़ रहे केस

COVID-19 Asia Surge :

कोविड-19 का एशिया में फिर कहर, हांगकांग और सिंगापुर में केसों में बड़ा उछाल

Share

COVID-19 Asia Surge : हांगकांग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड जैसे एशियाई देशों में कोविड-19 के मामले एक बार फिर तेज़ी से बढ़ रहे हैं। हांगकांग में पिछले 10 हफ्तों में कोविड मामलों में 30 गुना से अधिक वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि सिंगापुर में सिर्फ एक हफ्ते में करीब 30% केस बढ़े हैं।

हांगकांग में पॉजिटिविटी रेट 13.66% तक पहुंचा

10 मई 2025 को समाप्त हुए सप्ताह में हांगकांग में कुल 1,042 कोविड मामले सामने आए, जो कि मार्च की शुरुआत में प्रति सप्ताह केवल 33 थे। सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि पॉजिटिविटी रेट मार्च में 0.31% से बढ़कर अब 13.66% हो गया है।

सरकार ने लोगों को सतर्क करते हुए साफ-सफाई, मास्क और दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।

बूस्टर के बाद भी दी जा रही है वैक्सीन लेने की सलाह

हांगकांग सरकार ने खासकर कमजोर इम्युनिटी या पुरानी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को सलाह दी है कि वे कोविड की पिछली डोज के 6 महीने बाद एक और बूस्टर डोज अवश्य लें — चाहे पहले कितनी भी डोज़ क्यों न ली हों।

सिंगापुर में भी बढ़े संक्रमण के मामले

सिंगापुर में कोविड केस 27 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में 11,100 थे, जो 3 मई के हफ्ते में बढ़कर 14,200 हो गए। यानी एक हफ्ते में करीब 30% का उछाल। यही नहीं, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी रोज औसतन 102 से बढ़कर 133 हो गई है. ये आंकड़े सिंगापुर सरकार के हैं।

सरकार का कहना है कि ये उछाल कई वजहों से हो सकता है। जैसे कि लोगों में वैक्सीन से बनी इम्युनिटी का धीरे-धीरे कम हो जाना। इस वक्त सिंगापुर में जो कोविड वेरिएंट सबसे अधिक फैल रहे हैं, वो हैं LF.7 और NB.1.8. दोनों JN.1 वेरिएंट की ही अगली पीढ़ी हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि JN.1 वेरिएंट ही मौजूदा कोविड वैक्सीन बनाने में इस्तेमाल हुआ था।

थाईलैंड में छुट्टियों के बाद बढ़े केस

थाईलैंड में छुट्टियों के बाद संक्रमण में तेजी आई है। 2025 में अब तक 71,067 कोविड मामले और 19 मौतें दर्ज की गई हैं। सरकार ने निगरानी बढ़ा दी है और लोगों को सार्वजनिक स्थानों में सतर्क रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, हाई कोर्ट के सभी जज फुल पेंशन के होंगे हकदार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप