Punjab

70 वर्षों बाद पंजाब के सरकारी स्कूलों में आई शिक्षा क्रांति : कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ

Chandigarh/Amritsar : देश की आजादी के 70 वर्षों बाद पंजाब के सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का काम मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार को मिला है, इस दिशा में स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक प्रायोगिक प्रयोगशालाएं, खेल मैदान और सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से विद्यार्थियों को समय के अनुकूल शिक्षा प्रदान की जा रही है।

कैबिनेट मंत्री ने 7 विभिन्न स्कूलों का उद्घाटन किया

इन विचारों की अभिव्यक्ति कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई टी ओ ने आज जंडियाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 7 विभिन्न स्कूलों की इमारतों के उद्घाटन के दौरान की। उन्होंने बताया कि सरकारी एलीमेंट्री स्कूल धीरकोट में चारदीवारी, आंगनवाड़ी कक्ष और नए कमरों के निर्माण पर 20.13 लाख रुपये, सरकारी मिडिल स्कूल धीरकोट में चारदीवारी और नए शौचालय पर 2.70 लाख रुपये,सरकारी एलीमेंट्री स्कूल गहरी में नए कक्ष और शौचालय पर 12.37 लाख रुपये,

सरकारी एलीमेंट्री स्कूल भंगवां में चारदीवारी, आंगनवाड़ी कक्ष, आर.ओ. सिस्टम और नए कमरों के निर्माण पर 20.63 लाख रुपये,

सरकारी मिडिल स्कूल भंगवां में छत की मरम्मत पर 2.36 लाख रुपये,सरकारी हाई स्कूल टांगरा में चारदीवारी, नए कक्ष, पुस्तकालय, आर्ट एंड क्राफ्ट रूम और इंटरलॉकिंग टाइल्स पर 48.62 लाख रुपये लागत से कार्य किया जाएगा और सरकारी एलीमेंट्री स्कूल टांगरा में स्वच्छ जल, शौचालय और नए कमरों के निर्माण पर 47.20 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

शिक्षा क्रांति केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं

उन्होंने कहा कि शिक्षा क्रांति केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि सरहदी क्षेत्रों के स्कूलों को भी बेहतर आधारभूत ढांचा प्रदान किया जा रहा है। स्कूलों में आवश्यकतानुसार स्मार्ट क्लासरूम, इंटरनेट सुविधा, साफ-सुथरे शौचालय, बेहतर फर्नीचर और खेल मैदान विकसित किए जा रहे हैं।

पिछली सरकारें केवल विरोध करना जानती थीं

कैबिनेट मंत्री ई टी ओ.. ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पिछली सरकारों ने स्कूलों की ओर ध्यान दिया होता, तो आज की सरकार को बुनियादी ढांचे पर ध्यान देने की बजाय आधुनिकरण के और बेहतर कार्य करने का अवसर मिलता। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें केवल विरोध करना जानती थीं। अगर उन्होंने सरहदी इलाकों के स्कूलों की दशा सुधारी होती, तो आज पंजाब को शिक्षा क्रांति की आवश्यकता ही नहीं पड़ती।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में शुरुआत से ही गंभीरता से काम कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ और ‘आम आदमी क्लीनिक’ जैसी योजनाएं सफलता से चल रही हैं, जहाँ मरीजों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्रीश्री कंवलजीत सिंह, ज़िला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी हरभंगवंत सिंह, डिप्टी डी.ई.ओ. अंजू बाला, चेयरमैन गुरबिंदर सिंह, चेयरमैन शनाख सिंह तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों, पंच-सरपंचों, स्कूल के बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित थे।

बच्चों के माता-पिता ने सरकार के प्रयास की सराहना की

इस मौके पर उपस्थित बच्चों के माता-पिता ने सरकार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अब उनके बच्चों को निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा सरकारी स्कूलों में मुफ्त मिल रही है, जहां न तो कोई फीस ली जाती है और न ही किताबों का कोई खर्च होता है।

यह भी पढ़ें : RBI ने रेपो रेट में की 25 आधार अंक की कटौती, नई दर 6.25% से घटकर 6.0% हुई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button