पाकिस्तान में आयोजित ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी साया, इस्लामिक स्टेट के निशाने पर विदेशी पर्यटक

ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में आयोजित ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी साया, इस्लामिक स्टेट के निशाने पर विदेशी पर्यटक
ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में करीब तीन दशकों बाद ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हो रहा है, लेकिन सुरक्षा कारणों से भारत की टीम ने पाकिस्तान में मैच खेलने से मना कर दिया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सुरक्षा बलों को चेतावनी दी है कि इस्लामिक स्टेट विदेशी नागरिकों की किडनैपिंग की योजना बना रहा है।
पाकिस्तान में आतंकवाद का पुराना इतिहास रहा है, यही वजह है कि सुरक्षा कारणों और आतंकवादी हमलों के चलते पाकिस्तान में सालों तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ। अब चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने के कारण, विभिन्न आतंकी समूहों द्वारा विदेशी पर्यटकों को निशाना बनाने की संभावित साजिशों के बारे में चेतावनी दी गई है।
कई आतंकी समूहों के खिलाफ अलर्ट
सूत्रों के मुताबिक, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP), ISIS और बलूचिस्तान-आधारित विभिन्न संगठनों के खिलाफ अलर्ट जारी किया गया है। खबरें हैं कि इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत (ISKP) शहर के उन क्षेत्रों में संपत्तियां किराए पर लेने की योजना बना रहा है, जहां CCTV निगरानी और अन्य सुरक्षा उपायों का अभाव है। ये समूह अपहृत पीड़ितों को रात के समय इन स्थानों से निकालने की योजना बना रहे हैं।
अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी (GDI) ने भी प्रमुख स्थानों पर ISKP द्वारा हमलों की चेतावनी दी है और इन समूहों से जुड़े लापता लोगों का पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
पाकिस्तान हाई अलर्ट पर
इन सुरक्षा खतरों के बीच पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खिलाड़ियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेंजरों और स्थानीय पुलिस की तैनाती सहित कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की है।
श्रीलंका टीम पर हमला
यह सुरक्षा अलर्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में एक दशक से अधिक समय तक कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हुआ। हालांकि, पाकिस्तान ने हाल ही में कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टीमों की मेज़बानी की है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 26 साल बाद पाकिस्तान में होने वाला पहला ICC टूर्नामेंट है, और सुरक्षा खतरों के चलते इसकी सफल मेज़बानी पर संकट मंडरा रहा है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में छाए रहेंगे बादल, जानें कैसा रहेगा मौसम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप