
Mayawati : अमेरिका में राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर बयान दिया था। इसी को लेकर बीएसपी लगातार राहुल गांधी को घेर रही है। एक बार फिर मायावती ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है। मायावती ने मंगलवार को कहा कि बीएसपी के संघर्ष से SC/ST के पदोन्नति में आरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए संसद में लाए गए संविधान संशोधन बिल को भी कांग्रेस ने पास नहीं होने दिया।
मायावती ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी की SC/ST/OBC आरक्षण नीति स्पष्ट नहीं बल्कि दोगली एवं छलकपट की है। अपने देश में इनके वोट के लिए ये आरक्षण का समर्थन व इसे 50% से ऊपर बढ़ाने की वकालत तथा विदेश में जाकर इनके आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं। इनके इस दोहरे मापदंड से लोग सचेत रहें। इस आरक्षण विरोधी कांग्रेस और अन्य पार्टियों से भी ये लोग सजग रहें। साथ ही केंद्र में रही कांग्रेसी सरकार द्वारा जातीय जनगणना नहीं कराना और अब सत्ता से बाहर होने पर आवाज उठाना।
‘बीएसपी के संघर्ष’
मायावती ने कहा कि यह भी सच है कि केंद्र में इनकी सरकार ने OBC आरक्षण संबंधी मण्डल कमीशन रिपोर्ट लागू नहीं की थी। साथ ही, बीएसपी के संघर्ष से SC/ST के पदोन्नति में आरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए संसद में लाए गए संविधान संशोधन बिल को भी कांग्रेस ने पास नहीं होने दिया, जो अभी तक लंबित है। न ही इस मामले में इनकी सरकार ने कोर्ट में सही से पैरवी की।
IND vs BAN : कानपुर टेस्ट से पहले बांग्लादेश का ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर, जानें वजह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप