Elvish Yadav Arrested: क्यों हुई एल्विश यादव की गिरफ्तारी, जेल जाते वक्त मुस्कुराता दिखा…

Elvish Yadav Arrested In Noida
Share

Elvish Yadav Arrested: रविवार (17 मार्च) को यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव को सांपो के जहर सप्लाई के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। वह कोर्ट में पेश हुआ और चौबीस दिनों की न्यायिक हिरासत में लिया गया। एल्विश से पहले लंबी पूछताछ की गई। उसका बयान गलत था, इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया।

अब पुलिस ने कहा कि एल्विश को 1972 के वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। एल्विश के खिलाफ सांप के जहर की तस्करी की शिकायत की गई है। पिछले साल सेक्टर-49 में नोएडा पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की थी।

Elvish Yadav Arrested: क्या बताया है पुलिस ने?

एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने कहा, “वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एल्विश यादव और अन्य के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था। आज उन्हें पूछताछ और हिरासत में लिया गया। उक्त मामले में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय में पेश किया गया है।”

Elvish Yadav Arrested: सपेरों की हुई थी पहली गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया कि गौरव गुप्ता, पीपल फॉर एनिमल के सदस्य, ने दो नवंबर 2023 को सेक्टर-51 में एक स्टिंग किया था। दिल्ली के चार सपेरों और एक अन्य को मौके पर पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा था। उनके पास नौ सांप मिले। इनमें एक अजगर, दो दुमुही सांप, पांच कोबरा और एक घोड़ा पछाड़ सांप शामिल था। एक छोटी डिबिया में 20 एमएल स्नेक वेनम मिला। गौरव गुप्ता की शिकायत पर एल्विश यादव सहित छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी।

पिछले नवंबर में, ड्रग्स डिपार्टमेंट और वन विभाग ने सेक्टर-51 के एक बैक्वेट हॉल पर छापेमारी की थी। रविनाथ, नारायण, जयकरन, राहुल और टीटूनाथ उसी समय गिरफ्तार किए गए। ये सपेरे एल्विस के साथी थे और पूछताछ में उन्होंने पुलिस के सामने पूरे गिरोह की रणनीति बताई।

ये भी पढ़े: Breaking News: यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार, रेव पार्टी मामले में मिली 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए