Uttarakhand : सभासद के पुत्र पर लगा अभद्रता का आरोप, पढ़ें पूरी खबर

खबर लक्सर से है। जहां लक्सर नगर की एक सभासद के पुत्र मोबाइल फोन व्यापारी पर नगर क्षेत्र की एक महिला द्वारा छेड़खानी करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। महिला के मुताबिक उसके द्वारा अपना एक मोबाइल फोन नगर स्थित एक मोबाइल व्यापारी की दुकान पर मरम्मत के लिए दिया गया था।
आपको बता दें कि महिला द्वारा आरोप लगाया जा रहा है, कि मोबाइल फोन वापस देने के बजाय मोबाइल फोन व्यापारी द्वारा उसके साथ अभद्रता की गई। इतना ही नहीं, बल्कि महिला द्वारा आरोपों के मुताबिक मोबाइल फोन व्यापारी द्वारा उसे दिल्ली ले जाकर नया मोबाइल फोन देने की बात गई।
वहीं छेड़खानी और अभद्रता का आरोप लगाते हुए महिला ने बताया कि उसके द्वारा लक्सर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक के समक्ष पेश होकर शिकायत भी की गई है। इसके साथ हीं आरोपी मोबाइल फोन व्यापारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग उठाई गई है। सीओ ने मामले की जांच करने की जिम्मेदारी लक्सर चौकी इंचार्ज को सौंपी है।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: भ्रष्टाचार पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का कड़ा प्रहार