
झारखण्ड – 16 जून 2020 को देश के लिए शहीद हुए सेना के जवान शहीद कुंदन ओझा के पुण्यतिथि पर आज उनके गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही शाहिद के आदमकद प्रतिमा का अनावरण राजमहल विधायक अनंत ओझा ने की।ट
अनंत ओझा ने अपने विधायक निधि से इस स्मारक का निर्माण कराकर अपनी श्रद्धांजलि दी। विधायक अनंत ओझा ने कहा कि यह प्रतिमा हमे शाहिद कुंदन ओझा के बलिदान को हमेशा याद दिलाते रहेगी और देश सेवा के प्रति हमे प्रेरित करेगी।
इस प्रतिमा से प्रेरित होकर युवा वर्ग और भी देश सेवा के लिए आगे बढ़ेंगे। शाहिद के परिजन आज अपने बलिदानी पुत्र के स्मारक देख काफी प्रसन्न हुए। परिजन की हार्दिक इच्छा थी कि उनके शाहिद पुत्र की स्मारक उनके गांव में बने।
सोलवीं बिहार बटालियन के जवान कुंदन ओझा 16 जून 2020 को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए हिंसक झड़प में शहीद हो गए थे शहीद कुंदन ओझा के पैतृक गांव डीहारी में आज उनकी पुण्यतिथि मनाई गई।
इस अवसर पर राजमहल के विधायक अनंत ओझा शहीद के पैतृक आवास डीहारी पहुंचकर विधायक निधि से बनाए गए हैं उनके आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई भूतपूर्व सैनिक ,नगर परिषद के उपाध्यक्ष रामानंद साह , मनोज यादव के अलावा गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे।