IPLखेलबड़ी ख़बर

IPL 2023: MI vs CSK के बीच रोमांचक मुकाबला आज, दो दिग्गज होंगे आमने-सामने

IPL Update: 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से हो चुका है, सभी टीमें खिताब जितने के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगा रही है। सीजन के 11वें मुकाबले में आईपीएल हिस्ट्री की दो सबसे सफल टीमें एक दूसरे से भिड़ेगी। मुकाबला शनिवार शाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण (IPL LIVE) 7.30 बजे से होगा।

आपको बता दें कि एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) तो दूसरी तरफ 5 बार की आईपीएल खिताब विजेता मुंबई इंड़ियंस (MI) दोनों के बीच अबतक कांटे की टक्कर देखने को मिली है। इस सीजन में मुंबई ने 1 मैच खेला है और उसे हार का सामना करना पड़ा। पहले ही मुकाबले में रॉयल चेलैंजर्स बैंग्लोर ने मुंबई को 8 विकेट से हराया था। वही चेन्नई अपने 2 मैचों में से एक जीत के साथ पाइंट्स टेबल में 6वें पायदान पर मौजूद है।

दोनों टीमें कुछ इस प्रकार है

मुंबई इंडियंस टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस , तिलक वर्मा, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, रिले मेरेडिथ, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अर्शद खान, डुआन जेनसन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मढवाल.

चेन्नई सुपर किंग्स टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडु, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंदा मगाला, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अजय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हेंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथिसा पथिराना, महीश तीक्ष्णा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे.

ये भी पढ़े: IPL 2023: KKR की 81 रन से जीत, RCB के चारों खाने चित्त

Related Articles

Back to top button