Gadar 2 First Look: आते ही छाया गदर 2 का फर्स्ट लुक, हैंडपंप नहीं Sunny Deol ने उठाया बैलगाड़ी का पहिया

Share

सनी देओल और अमीषा पटेल की हिट फिल्म गदर का सीक्वल आने वाला है ये तो हम सभी जानते है । लेकिन अब खबर ये है कि इस फिल्म से सनी देओल का फर्स्ट लुक सामने आ गया है ।

2001 में सनी देओल ने अपने ढाई किलो के हाथ से हैंडपंप उठाया था. अब एक्टर ने बैलगाड़ी का पहिया उठाया है । सनी देओल को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है । मनोरंजन की खबर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच सनी देओल हॉट टॉपिक बने हुए हैं ।

जी स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया है । जिसमें 2023 में रिलीज होने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स की झलक दिखाई गई है । 50 सेकंड के इस वीडियो में अजय देवगन की मैदान, सलमान खान की भाईजान, सोनू सूद की फतेह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हड्डी की झलक दिखी है ।

कई प्रोजेक्ट्स की क्लिप्स हैं । पर इन सभी में सबसे खास रहा गदर के तारा सिंह का लुक । सनी देओल की आखिर में एक बड़ी ही दमदार झलक दिखती है, इसमें वे फुल एक्शन फॉर्म में नजर आए । ट्विटर पर गदर 2 ट्रेंड कर रहा है ।