अक्षय कुमार की गलती से कार्तिक आर्यन ने लिया बड़ा सबक, एक्टर ने ठुकराया 9 करोड़ का पान मसाले का एड

kartik aaryan
Share

Entertainment News: बॉलीवुड स्टार्स पर अक्सर ऐसे आरोप लगते है कि वह पैसों के लिए कुछ भी कर सकतें हैं… लेकिन इस बॉलीवुड एक्टर ने ऐसा कुछ कर दिखाया है जो कि बड़े बड़े नामी कलाकार भी नहीं कर पाए। आज हम उसी एक्टर के बारे में बात करेंगें, जिनको आज पूरा देश असली हीरो का नाम दे रहा है।

अक्षय कुमार की गलती से कार्तिक आर्यन ने लिया बड़ा सबक

भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद से ही हर कोई कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) को अपने प्रोजेक्ट्स के लिए हाथों हाथ साइन करना चाहता है। अब हाल ही में उन्हें 9 करोड़ के पान मसाला का एड (Pan Masala ad) ऑफर हुआ, जिसे कार्तिक ने करने से मना कर दिया है। एक्टर के इस फैसले की लोग काफी सराहना कर रहे है। ऐसा लग रहा है कि अक्षय कुमार की गलती से कार्तिक ने बड़ा सबक लिया है। सालों से बॉलीवुड स्टार्स पान मसाला का एड करते आ रहे हैं। इन विज्ञापनों में फीचर होने के लिए उन्हें करोड़ों रुपये भी मिलते हैं। लेकिन कार्तिक आर्यन ने एड के करोड़ों रुपये ऑफर होने के बाद भी इसे ठुकरा दिया। कार्तिक आर्यन ने शायद अक्षय कुमार की गलतियों से बड़ा सबक लिया है।

एक्टर ने ठुकराया 9 करोड़ का पान मसाले का एड

लगता है कार्तिक (kartik aaryan) अपने उसूलों का काफी पक्के हैं। उनमें वो बात है जो आजकल के एक्टर्स में कम ही देखने को मिलती है। हाथों हाथ पैसा कमाने के लिए लोग अकसर ऐसे ऑफर्स ले ही लेते हैं। इतनी बड़ी अमाउंट को मना करना छोटी बात नही है और ना ही ये कोई आसान काम है। लेकिन कार्तिक यूथ के बीच अपनी इमेज को लेकर काफी जिम्मेदार हैं।

कार्तिक पूरी तरह से यूथ आइकन कहलाने लायक

इससे पहले आपको याद होगा कि कुछ महीने पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी एक पान मसाला का एड करने पर ट्रोल्स का शिकार हुए थे। फैंस उनसे इस कदर नाराज हुए थे कि उन्होंने अक्षय की फिल्मों को बायकॉट तक करने की मांग कर डाली थी। इसके बाद अक्षय को एक अपॉलिजी लेटर जारी करना पड़ा था। अक्षय ने सभी के सेंटीमेंट्स को हर्ट करने के लिए माफी मांगी थी। वहीं अब कार्तिक आर्यन ने इस पान मसाला के करोड़ों के एड को ठुकरा कर एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो पूरी तरह से यूथ आइकन कहलाने लायक हैं। कार्तिक भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद से ही सातवें आसमान पर हैं।

Read Also:- शाहरुख, सलमान और अक्षय को एक जाने माने एक्टर ने दी मात, दुनिया बता रही हीरो जानें