एकदूजे के हुए टीना डाबी और प्रदीप, बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर के सामने निभाई रस्म, देखिए तस्वारें

Share

चर्चाओं में रहने वाली IAS टीना डाबी Tina Dabi अब फिर से शादी के बंधन में बंध गई है. टीना डाबी और IAS प्रदीप गवांडे की शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है.

tina dabi wedding

tina dabi wedding

Share

चर्चाओं में रहने वाली IAS टीना डाबी Tina Dabi अब फिर से शादी के बंधन में बंध गई है. टीना डाबी और IAS प्रदीप गवांडे Pradeep Gawande की शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. दोनों ने बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर के सामने यह पवित्र रस्म निभाई है.

जयपुर में हुई दोनों की शादी

आपको बता दे कि, यह शादी जयपुर के एक पांच सितारा होटल में हुई है. जिसके बाद शादी की एक फोटो भी सामने आ गई है. फोटो में टीना डाबी और पति प्रदीप गंवाडे सफेद पोशाक में एक-दूसरे के सामने खड़े दिख रहे हैं. इसमें खास बात यह है कि यह समारोह भीमराव अंबेडकर की फोटो के सामने हो रहा था.

पति और पत्नी पर फूल बरसा रहे लोग

इस शादी की फोटो में पति प्रदीप और पत्नी टीना डाबी के गले में माला दिखती है और लोग उन पर फूल बरसाते हैं. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लोग इस जोड़ी को बधाई दे रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का ध्यान अंबेडकर की फोटो की तरफ भी गया. एक शख्स ने लिखा- बाबा साहेब की तस्वीर देखकर अच्छा लगा.

2015 में किया था UPSC टॉप

इतना ही नहीं, IAS टीना डाबी को UPSC का पहला दलित टॉपर का टैग भी मिला हुआ है. साल 2015 में UPSC टॉप करने के बाद से ही वह जाति को लेकर चर्चाओं में आती रही हैं. टीना भी कई मंचों से पिछड़ों को लेकर बात करती दिख चुकी हैं. टीना ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि प्रदीप उनकी तरह SC कम्युनिटी से आते हैं. वह उनके साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है.

अतहर आमिर खान से हुई थी पहली शादी

गौरतलब है कि टीना डाबी की पहली शादी अपने बैच के जम्मू-कश्मीर निवासी अतहर आमिर खान के साथ हुई थी. मगर दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला सका और दोनों ने अलग होने का फैसला किया था. ​इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर के दौरान IAS टीना डाबी की पोस्टिंग चिकित्सा विभाग में हो गई थी. इस दौरान उनकी मुलाकात IAS प्रदीप गवांडे से हुई. फिर इसके बाद दोनों में प्.र हो गया. अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं.