Covid Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,466 नए मामले आए सामने, जानें मौत का आकंड़ा

Share

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,466 नए मामले आए, 11,961 रिकवरी हुईं और 460 लोगों की कोरोना से मौत हुई। COVID19 कुल मामले: 3,43,88,579 सक्रिय मामले: 1,39,683 कुल रिकवरी: 3,37,87,047 कुल मौतें: 4,61,849 कुल वैक्सीनेशन: 1,09,63,59,208। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,466 नए मामले आए और 460 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 6,409 मामले और 47 मौतें शामिल हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,466 नए मामले आए

मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 525 नए मामले सामने आए और कोरोना से 2 मौतें हुईं हैं। #COVID19 कुल मामले: 1,26,386 सक्रिय मामले: 5,782 कुल डिस्चार्ज: 1,20,151 कुल मौतें: 453

  • पिछले 24 घंटे में आए 11, 466 मामले
  • इसी के साथ 460 लोगों की मौतें हुई दर्ज
  • मिज़ोरम में 525 नए मामले
  • 11,961 रिकवरी हुईं