विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कहा दुनिया भर में घातक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों की संख्‍या में आई कमी, जानिए ताजा आंकड़े

Share

नई दिल्लीः दुनिया भर में ज्यादातर लोगों को किसी न किसी तरह के घातक पदार्थ के सेवन करने की आदत होती है। लेकिन खास बात यह है कि दुनिया में तंबाकू (Tobacco) का सेवन करने वालों की संख्या में कमी नजर आई है।

आपको बता दें कि 2015 में ऐसे लोगों की संख्या एक अरब 32 करोड़ थी, जो 2020 में घटकर एक अरब 30 करोड़ हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, 70 प्रतिशत तंबाकू सेवनकर्ताओं को इस आदत को छोड़ने के लिए पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है।

दरअसल, कई देशों में ऐसे लोगों की मदद करने के लिए उचित नीतियां नहीं है जो तंबाकू छोड़ना चाहते है। जबकि तंबाकू का अवैध व्यापार न केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा है बल्कि सरकारी राजस्व को भी नुकसान पहुंचाता है।

वहीं, विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (World Health Organization) का कहना है कि वर्ष 2025 तक तंबाकू का सेवन करने वालों की संख्‍या और कम होकर करीब एक अरब 27 करोड़ तक पहुंच सकती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा कि तंबाकू के उपयोग पर अंकुश लगाने का सबसे प्रभावी तरीका कर लगाना है, लेकिन तंबाकू उत्पादों के अवैध व्यापार के सामने, कर नीतियां भी प्रभावी नहीं है।