मोहम्मद शमी होंगे गिरफ्तार? पत्नी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, पढ़ें पूरा मामला

Share

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आपको बता दें कि शमी और उनकी पत्नी का विवाद बढ़ता जा रहा है। अब शमी और उनकी पत्नी का विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। बता दें कि शमी की पत्नी ने विवाह के बाद भी अन्य महिलाओं के साथ अनैतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है।

क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तफ से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी मोहम्मद शमी के खिलाफ स्पेशल याचिका दायर की गई है। उनकी पत्नी हसीन जहां ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है।

मोहम्मद शमी की पत्नी ने कोलकाता उच्च न्यायालय के 28 मार्च 2023 के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। कोलकाता हाईकोर्ट ने मार्च 2023 में स्थानीय अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए शमी के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वांरट पर रोक लगा दी थी। इस फैसले को चुनौती देने के लिए हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

पत्नी ने लगाए शमी पर आरोप

शमी की पत्नी का आरोप है कि क्रिकेट टूर के दौरान उनके पति सेक्स वर्करों के साथ यौन संबंध बनाते हैं। उनका कहना है कि बीसीसीआई के दौरों के दौरान शमी जमकर अय्याशी करते हैं। शमी के खिलाफ इस केस में सेशन कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट के आदेश पर रोक लगा दी थी। हसीन ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी, लेकिन वो याचिका खारिज हो गई। अब वो स्पेशल पिटीशन लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2023 : क्या इस आईपीएल के बाद धोनी संन्यास लेने वाले हैं ?