Gadar 2: सौतेले भाई Sunny Deol की ‘गदर 2’ का Esha Deol क्यों कर रही हैं प्रमोशन, ट्रेलर शेयर कर कही ये बात..

Sunny Deol की ‘गदर 2’ को Esha Deol ने किया प्रमोट
Esha Deol On Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज के लिए तैयार है। सनी की फैमिली भी फिल्म को सपोर्ट कर रही है। सनी की सौतेली बहन ईशा देओल ने भी ‘गदर 2’ का ट्रेलर शेयर किया है।
सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में ‘गदर 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है और दर्शकों ने इसे काफी पसंद भी किया है। ट्रेलर के आने के बाद से फिल्म को लेकर एक्साइटमेट और बढ़ गई है। सनी अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं और अब उनके साथ उनकी बहन ईशा देओल भी लग गई हैं। ईशा देओल ने भी ‘गदर 2’ का प्रमोशन किया है।
ईशा देओल ने ‘गदर 2’ का प्रमोशन करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था। ईशा ने ‘गदर 2’ का ट्रेलर शेयर करते हुए क्लैपिंग, हाथ जोड़ने वाली, हार्ट और नजर वाली इमोजी पोस्ट करते हुए सनी देओल को टैग किया। वहीं सनी देओल ने भी ईशा की स्टोरी को री-पोस्ट किया है।

सनी के बेटे को दी थी मुबारकबाद
हाल ही में सनी देओल के बड़े बेटे करण शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि ईशा और उनका परिवार करण की शादी में शामिल नहीं हुआ था लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके करण को शादी की मुबारकबाद दी थी।
11 अगस्त को रिलीज होगी गदर 2
बता दें कि ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। 22 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म का पार्ट 2 रिलीज किया जा रहा है जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
ये भी पढ़ें: RARKPK Review: दर्शकों को पसंद रणबीर और आलिया की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, यूजर्स कर रहे फिल्म की तारीफ