Weather : यूपी में बदलेगा मौसम, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Weather : उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं दिल्ली एनसीआर की बात करें तो दिल्ली में रहने वाले लोग जरूर बारिश की तलाश कर रहे हैं, लेकिन मौसम विभाग की बात करें तो 24 घंटे में 68 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मैदानी इलाकों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है
दरअसल मैदानी इलाकों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि तेज बारिश हो सकती है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि उत्तरप्रदेश में हल्की बारिश देखने को मिली थी, लेकिन तेज बारिश का लोग इन्तजार कर रहे हैं। अब मौसम विभाग ने 68 जिलों में बारिश होने की संभआवना जताई है। यह बारिश 24 घंटे में होगी।
मथुरा, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, कानपुर देहात, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, हाथरस, आगरा, कांशीरामनगर, प्रयागराज, अमेठी, औरैया,जालौन, झांसी अयोध्या, बस्ती, ललितपुर, फतेहपुर, कौशांबी, महोबा, हमीरपुर सुल्तानपुर, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है।
इसके अलावा रामपुर, बरेली, पीलीभीत, अंबेडकरनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया और बलिया, लखीमपुरखीरी, गोंडा, महाराजगंज, कुशीनगर, बांदा श्रावस्ती चित्रकूट, संभल, शाहजहांपुर, बहराइच में बारिश होने संभावना जताई जा रही है।
यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पलटे, चार यात्रियों की मौत, कई घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप