
Trump on war : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत-पाक संघर्ष पर एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ट्रंप ने कहा कि भारतीय और पाकिस्तानी वायु सेनाओं के बीच हुए संघर्ष के दौरान चार से पांच लड़ाकू विमान गिरे थे, हांलाकी उन्होंने यह साफ नहीं किया कि ये विमान किस देश के थे.
व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान ट्रंप ने यह बात कही. ट्रंप इससे पहले भी मई में हुए संघर्ष के बारे में बयान देते रहे हैं. 10 मई को सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दोनों देशों के बीच सीज़फायर कराने की बात भी कर चुके हैं. भारत-पाक के बीच हुआ हवाई आमना सामना 21वीं सदी के सबसे बड़े वायु संघर्षों में से एक है.
दोनों देश कर चुके हैं विमान गिराने का दावा
सीज़फायर के बाद से ही दोनोंं देश एक दूसरे के लड़ाकू विमानों को गिराने का दावा कर चुके हैं. पाकिस्तानी वायु सेना ने एक बयान जारी कर भारत के 6 लड़ाकू विमानों को गिराने का दावा किया था, जिसमें 3 रफाल लड़ाकू विमानों के गिराए जाने की बात भी कही थी, लेकिन उसका कोई सबूत सार्वजनिक रूप से पेश नहीं किया था. भारत ने भी पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों का दावा कर चुका है, जिसे पाकिस्तान मानने से इनकार करता रहा है.
ट्रेड के जरिए सुलझाया युद्ध – ट्रंप
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिती ज्यादा बढ़ने पर ट्रंप ने दोनों देशों से ट्रेड रोकने की बात भी कही, ट्रंप ने कहा ‘हालात लगातार बिगड़ते जा रहे थे, और हमने इसे ट्रेड के जरिए सुलझाया. हमने कहा- अगर तुम लोग हथियारों का इस्तेमाल करते रहोगे तो हम कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे’.
CDS ने कहा, हुआ था नुकसान
इससे पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने मीडिया से बातचीत में ये बात कही थी की इस तरह की जंग में नुकसान होते हैंं लेकिन उन्होंने विमान गिराए जाने पर ज्यादा कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी थी, इसके साथ ही पाकिस्तान के कुछ हाई टेक लड़ाकू विमानों के गिराए जाने की बात भी उन्होंने की थी.
यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS को फिर दी धमकी, ‘जीनियस एक्ट’ को बताया अमेरिका की क्रिप्टो क्रांति का रास्ता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप