
Uttarkashi cloudburst : उत्तरकाशी के धाराली गांव में बादल फटने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो चुकी है. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक, अब तक इस त्रासदी में 4 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे मामले को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मौजूदा हालातों पर अपडेट मांगा है. मंगलवार को हुई प्राकृतिक आपदा में धाराली गांव को भारी बारिश के चलते काफी नुकसान पहुंचा है. जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. इसी बीच पीएम मोदी ने हर संभव मदद पहुंचाने का वादा किया है.
पीएम मोदी ने लिया सीएम धामी से अपडेट
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरकाशी में हुई, प्राकृतिक घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की. सीएम धामी में इस दौरान पीएम मोदी को लगातार हो रही बारिश की वजह से होने वाली कठिनाईयों के बारे में बताया. धामी ने मोदी को बताया कि सरकार अपने स्तर पर पीड़ितों को हर तरह की राहत पहुंचाने में लगी हुई है. लोगों को तत्काल मदद पहुंचाने के लिए संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ कार्य में लगी है.
पीएम मोदी ने ट्विटर पर जताया दुख
पीएम ने बुधवार की शाम उत्तरकाशी में हुई घटना को लेकर दुख जताते हुए एक पोस्ट शेयर की. साथ ही उन्होंने पीड़ितों की मदद करने का भी आश्वासन दिया. मोदी ने ट्विट करते हुए लिखा, “उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है. राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं. लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है.”
सीएम धामी ने लिया धराली का जायजा
सीएम धामी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम से वे लगातार संपर्क में हैं. वे खुद भी घटनास्थल के निरीक्षण के लिए निकल रहे हैं. वहीं, पुष्कर सिंह धामी ने हर संभव मदद के लिए पीएम मोदी का भी आभार जताया.
यह भी पढ़ें : धराली में तबाही! सरकार ने उठाया बड़ा कदम, भेजे करोड़ों रुपए और पुलिस का सैलाब
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप