27 जनवरी को समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी, UCC लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा : CM धामी

Share

Uttarakhand : उत्तराखंड में 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता लागू होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका ऐलान किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता लागू की जाएगा। इसका साथ ही उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य ने UCC को लागू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिसमें अधिनियम के कार्यान्वयन के लिए नियमों की मंजूरी और संबंधित अधिकारियों के प्रशिक्षण भी शामिल हैं। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) अधिनियम को राष्ट्रपति की सहमति के बाद 12 मार्च, 2024 को अधिसूचित किया गया था।

‘समान नागरिक संहिता हमारे राज्य…’

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी समाज में एकरूपता लाएगा और सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार और जिम्मेदारियां सुनिश्चित करेगा। समान नागरिक संहिता हमारे राज्य द्वारा देश को एक विकसित, संगठित, सामंजस्यपूर्ण और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे महान यज्ञ में हमारे राज्य द्वारा की गई एकमात्र भेंट हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा, यूसीसी के तहत व्यक्तिगत नागरिक मामलों से संबंधित सभी कानूनों में एकरूपता लाने का प्रयास किया गया है जो जाति, धर्म और लिंग के आधार पर भेदभाव करते हैं।

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में रेल हादसा, तिरुपति एक्सप्रेस को ट्रेन ने मारी टक्कर, तीन डिब्बे पटरी से उतरे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप