‘दिल्ली दंगों के वक्त कहां थे असदुद्दीन ओवैसी’, AAP नेता अमानतुल्लाह खान ने AIMIM प्रमुख पर साधा निशाना

Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला से आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है। विधायक अमानतुल्लाह ने शनिवार को कहा कि शाहबुद्दीन खत्म हो गए, मुख्तार अंसारी खत्म हो गए, कौन है लड़ाई लड़ने वाला, वोट कटवा पार्टियां दूसरों की मदद करने आई हैं।
विधायक अमानतुल्लाह ने कहा, मैंने अपने आप को कुर्बान कर दिया। असदुद्दीन ओवैसी की क्या कुर्बानी है। कहां गए थे दिल्ली दंगों में ये, आपकी सीट यह बीजेपी को पहुंचाने वाले हैं। यह आपका हमदर्द होगा। आपके नेता को जो पूरा देश जानता है उसे हराने के लिए आ गया। ये आपका हमदर्द है, ये हमदर्द नहीं है। आपके वोट को जज्बात के साथ बांटना चाहते हैं।
‘वोट कटवा पार्टियां दूसरों की मदद करने आई हैं’
अमानतुल्लाह ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि मैंने आपकी लड़ाई लड़ी है तो मेरे सामने नहीं लड़ाएंगे, लेकिन अफसोस हुआ, जिस दिन हराने के लिए आ गए। शाहबुद्दीन खत्म हो गए, मुख्तार अंसारी खत्म हो गए, कौन है लड़ाई लड़ने वाला, वोट कटवा पार्टियां दूसरों की मदद करने आई हैं, यहां जीतने के लिए 90 हजार वोट चाहिए। इस माहौल में नहीं ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आपके बीचे के लोग बीजेपी ने खरीद लिए जो उनके लिए बात करेंगे। रातों – रात खरीदे जाएंगे। मकसद मुसलमानों की आवाज अमानतुल्लाह को खत्म करो। आज बीजेपी जीत गई तो चार मंजिला इमारत नहीं रहेगी, मैं पानी की समस्या दूर कर दूंगा। क्या ये करेंगे सीवर साफ, आएंगे झाडू़ लगाने. पांच साल टूटी रहेगी, ये सड़क बनाने नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें : पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें वजह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप