गाजियाबाद की एक तीन मंजिला घर में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत 4 की मौत

UP News

UP News

Share

UP News : गाजियाबाद लोनी के कंचन पार्क कॉलोनी में आग लगने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

गाजियाबाद लोनी के कंचन पार्क कॉलोनी में एक घर में आग लगने की वजह से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई है। इन चारों की मौत की वजह आग में झुलसना और धुएं से दम घुटना बताया जा रहा है। जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय घर में कुल आठ लोग मौजूद थे। बाकी लोगों को रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया है। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।

किसी को नहीं लग पाई

जानकारी के मुताबिक, जिस घर में आग लगी, वहां सिलाई मशीनें लगी हुई थीं। वहां पर सिलाई का काम होता था। ये घर संकरी गली में स्थित था और 50 गज में तीन मंजिला बना था। आग इतनी भीषण थी कि वह दूसरी और तीसरी मंजिल तक पहुंच गई थी। आग लगने का समय रात में बताया जा रहा है, यही वजह है कि आग लगने की भनक किसी को नहीं लग पाई और उनकी मौत दम घुटने से हो गई।

मरने वालों में बच्चे भी शामिल

गाजियाबाद में घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की दम घुटने से मौत हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। अभी तक की जानकारी में पुलिस बता रही है कि परिवार के आठ लोग मकान में थे। जिनमें से चार मृत मिले हैं, मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : भारत का ऑटो इंडस्ट्री होगा अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1: नितिन गडकरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *