Delhi News: सीवर ओवरफ्लो को लेकर दिल्ली जल मंत्री आतिशी ने चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र, 48 घंटो के भीतर समाधान करने का दिया समय

delhi-minister-atishi-write-letter-to-chief-secretary-about-spotting-sewage-overflow
Share

Delhi News: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी (Atishi) ने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से आ रही सीवर ओवरफ्लो, गंदे पानी और पाइपलाइन लीक होने के मामले का संज्ञान लेते हुए चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र है,  जहां दिल्ली जल मंत्री ने इस समस्या को 48 घंटों के भीतर सही करने का समय दिया है।

80 शिकायतों को मुख्य सचिव को भेजा

बता दें कि दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने पिछले एक हफ्ते में सीवर ओवरफ्लो, गंदे पानी की सप्लाई पाइपलाइन में लीकेज और सीवर जाम जैसी मिल रही है सैकड़ों शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए लगभग 80 शिकायतों को मुख्य सचिव को भेजा है, दिल्ली जल बोर्ड के समस्या निवारण पोर्टल पर ही 10,000 से ज्यादा ऐसी शिकायतें हैं जिनका समाधान अभी तक नहीं हुआ है।

दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को भी लिखा था पत्र

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बीते महीने सीवर ओवरफ्लो को लेकर जल बोर्ड के सीईओ को भी पत्र लिखा था, पत्र में उन्होंने कहा था कि सीवर ओवरफ्लो की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. जिसके बाद उन्होंने सीईओ और अधिकारियों को साप्ताहिक आधार पर स्थिति का जायजा लेने के लिए जमीन पर उतरने का निर्देश दिया था।