Advertisement

T20World Cup : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज की टीम को 8 विकेट से हराया, फिल सॉल्ट ने खेली शानदान पारी

Share
Advertisement

T20World Cup : आज इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया। एक तरफा यह मुकाबला चला। फिल सॉल्ट ने शानदार पारी खेली। साथ ही जॉनी वेयरस्टो ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 48 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ दो विकेट ही गिरा पाई। अगर इस वर्ल्ड कप की बात करे तो वेस्टइंडीज टीम की पहली हार है।   

Advertisement

आपको बता दें कि पहले वेस्टइंडीज ने बैटिंग की। वेस्टइंडीज की टीम ने 180 रन बनाए।  इंग्लैंड की टीम ने लक्ष्य का पीछा किया। इंग्लैंड की टीम ने लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लिया। इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से फिल सॉल्ट ने शानदार पारी खेली। फिल सॉल्ट ने 87 रन बनाए। साथ ही वो मैच में नाबाद रहे हैं। वहीं वेयरस्टो ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 48 रन बनाकर इंग्लैंड को 181 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज की बात करे तो गेंदबाजी में रोस्टन चेज और रसेल ने एक – एक विकेट झटके।

वेस्टइंडीज की पारी

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने मैच में डॉट खेला है। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता। टीम ने गेंदबाजी का फैसला लिया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने धीमी शुरूआत की। इसके बाद इंग्लैंड की गेंदबाजी अच्छी थी। जिसकी वजह से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को रोक के रखा। हालांकि ब्रैंडन किंग ने अच्छी पारी खेली। इसके बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा। यानी रिटायर हर्ट हो गए। निकोलस पूरन और जॉनसन चाल्र् ने विकेट गिरने का सिलसिला रोका, लेकिन दोनों ने बहुत धीमा खेला।  

Lucknow: उपचार के लिए मरीजों को जल्द उपलब्ध कराई जाए आर्थिक सहायताः CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *