लखनऊ के एकाना स्टेडियम में हुआ धोनी का खास सम्मान

Share

आईपीएल 2023 का 45वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 3 मई को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया । इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। किन्तु बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया। वहीं मैच से पहले एकाना स्टेडियम में धोनी का खास सम्मान भी किया गया है।

लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के पूर्व चेयरमैन और बीसीसीआई के वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला ने एमएस धोनी का ख़ास सम्मान किया है। उन्होंने माही को सम्मान के रूप में अवॉर्ड दिया है। बता दें कि धोनी पहली बार एकाना स्टेडियम में खेल रहे हैं। वहीं सबको ऐसा लग रहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल होने वाला है। सब उनको उसी तरह से विदाई देने की भी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन धोनी ने लखनऊ में टॉस के समय ऐसा जवाब दिया जिससे सब दंग रह गए।