
Smart India Hackathon : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्मार्ट इंडिया है काथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन इसी का एक उदाहरण है। मैं पहले भी कई हैकथॉन का हिस्सा रहा हूं। आपने कभी निराश नहीं किया।
पीएम मोदी ने कहा कि आप सबको याद होगा मैंने हमेशा लाल किले से एक बात कही है, मैंने कहा है ‘सबका प्रयास’। आज का भारत सबके प्रयास से ही तेज गति से आगे बढ़ सकता है। आज का दिन इसी का एक उदाहरण है। मैं पहले भी कई हैकथॉन का हिस्सा रहा हूं। आपने कभी निराश नहीं किया। हमेशा मेरा विश्वास बढ़ाया है। आपके पहले जो टीमें रही हैं उन्होंने जो सुझाव दिए वो आज अलग-अलग मंत्रालयों में बहुत काम आ रहे हैं।
‘देश के भविष्य के लिए यह बहुत जरूरी है’
उन्होंने कहा कि मेरे लिए युवा का विजन ही सरकार का मिशन है और इसलिए सारे मेरे नौजवानों को जो भी चाहिए, सरकार के रूप में हम उस दिशा में काम कर रहे हैं। मैंने लाल किले से कहा है कि देश की राजनीति में मैं एक लाख ऐसे युवाओं को लाऊंगा, जिनके परिवार से पहले कोई राजनीति में नहीं रहा हो। देश के भविष्य के लिए यह बहुत जरूरी है। इस काम को करने के लिए अलग-अलग तरीके से काम किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश के भविष्य के लिए यह बहुत जरूरी है। इस काम को करने के लिए अलग-अलग तरीके से काम किया जा रहा है। ऐसा ही एक आयोजन अगले महीने होने जा रहा है। विकसित भारत युवा नेता संवाद- इसमें देशभर से करोड़ों युवा हिस्सा लेंगे। वे विकसित भारत के लिए अपने विचार देंगे।
यह भी पढ़ें : Maharashtra : न्याय के अंतिम आसरे पर भी भ्रष्टाचार की आंच! सतारा कोर्ट का जज रिश्वत के मामले में गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप