Maharashtra : न्याय के अंतिम आसरे पर भी भ्रष्टाचार की आंच! सतारा कोर्ट का जज रिश्वत के मामले में गिरफ्तार

Maharashtra
Maharashtra : फरियादी ने पिता के लिए जमानत की अपील की थी. आरोप है कि न्यायिक प्रक्रिया के दौरान 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई. फरियादी की शिकायत पर एसीबी ने यह कार्रवाई की है।
न्याय के अंतिम सहारे पर भी भ्रष्टाचार की आंच आ गयी है. पीड़ित लोगों को अदालत से इंसाफ की आस होती है. दोनों पक्षों को सुनने के लिए जज होते है. सुनवाई के बाद जज अपना फैसला सुनाता है कि कौन दोषी है और कौन पीड़ित। जब जज ही कथित रिश्वत में पकड़ा जाए तो इंसाफ की आस धूमिल हो जाती है। महाराष्ट्र के सतारा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला अदालत का एक जज रिश्वतखोरी में पकड़ा गया है।
एसीबी ने शिकायत की पुष्टि कराई
एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर जज को पकड़ा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनंजय निकम समेत 3 लोगों को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वादी के पिता का मुकदमा जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में चल रहा था. फरियादी ने पिता की जमानत की गुहार लगाई थी। जमानत के बदले पांच लाख रुपये की मांग की गयी। फरियादी ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एसीबी से की. एसीबी ने शिकायत की पुष्टि कराई।
आस्था को जबरदस्त ठेस पहुंची
रिश्वत मांगे जाने का आरोप सही पाये जाने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। 5 लाख रुपये के रिश्वत मामले में एसीबी ने जज को पकड़ लिया। जज के साथ और लोग भी पकड़े गये हैं। एसीबी ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. जज की गिरफ्तारी की खबर आग की तरह फैल गयी। राज्य भर के लोगों का जज की रिश्वत मामले में ध्यान गया. कार्रवाई के बाद आम लोगों की न्यायपालिका में आस्था को जबरदस्त ठेस पहुंची है।
यह भी पढ़ें : Punjab : पंजाबी संस्कृति एक व्यापक अवधारणा है : कुलतार सिंह संधवां
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप