Weather News: UP-बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

देश के कई राज्यों में बिन मौसम बरसात से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा कई राज्यों में हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। वहीं अगले दो से तीन दिनों के दौरान ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना IMD की ओर से जताई गई है। वहीं अगर बात करें राजधानी दिल्ली कि तो यहां भी 6 से 11 अक्टूबर तक आसमान में बाद छाए रहने और बूंदाबादी की संभावना है।
हालांकि इसके पीछे की वजह मौसम विभाग द्वारा बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव को बताया है। पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे आंध्र प्रदेश के ऊपर बना लो-प्रेशर एरिया का प्रभाव अब हल्का कम हो गया है। लेकिन IMD के अनुसार, संबंधित साइक्लोनिक सर्कुलेशन अब तटीय आंध्र प्रदेश और निचले क्षोभमंडल स्तरों और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्थित है।
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग की माने तो आज एवं कल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार हैं। सात अक्तूबर को कुछ स्थानों में मूसलाधार बारिश की भी आशंका जताई गई है। फिलहाल बारिश का यह दौर आठ अक्तूबर की शाम तक जारी रह सकता है। जिसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है। अगले 72 घंटों के लिए उत्तर प्रदेश के जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और 72 घंटे भारी बारिश होगी। साथ ही हल्की ठंड भी महसूस होगी। हालांकि अक्तूबर में बारिश के असर से हवा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है।