
Saudi On Israel : फिलीस्तीन को लेकर सऊदी अरब ने ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद इज़राइल की सऊदी अरब के साथ सामान्य रश्ते बनाने की कोशिशों को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल सऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. इस बीच न्यू यार्क में एक सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि साऊदी अरब के इजरायल के साथ रिश्ते तब तक सामान्य नहीं होंगे जब तक अलग फिलीस्तीन देश नहीं बन जाता, इसके साथ ही उन्होंने गाजा में चल रही युद्ध को भी रोकने की बात कही. इस बयान के बाद इजराइल के साथ अमेरिका के लिए भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. अमेरिका दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बनाने की कोशिशें करता रहा है और जब से डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आए हैं तब से ऐतिहासिक अब्राहम अकॉर्ड को बढ़ावा देना चाहते हैं.
दोनों देशों के संबंध अमेरिका के लिए जरूरी
बता दें अब्राहम अकॉर्ड एक ऐसी संधि है जिसके तहत कई खाड़ी देशों ने इज़रायल को मान्यता दी है. यह संधि खाड़ी में अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण है और ऐसे में साऊदी अरब का ऐसा बयान अमेरिका के लिए बड़ा झटका है. अमेरिका पहले भी साऊदी अरब को इजराइल के साथ अच्छे रिश्ते स्थापित करने के लिए कह चुका है. साऊदी रक्षा मंत्री के इस बयान के दौरान फ्रांस के विदेश मंत्री भी वहां मौजूद थे, दोनों एक साझा सम्मेलन में भाग ले रहे थे. गौरतलब है कि फ्रांस पहले ही फिलिस्तीन को अपना समर्थन दे चुका है.
अमेरिका भी जता चुका है नाराजगी
इससे पहले इजराइल ने गाजा में अपने हमले जारी रखते हुए सोमवार को विभिन्न स्थानों पर हवाई हमले किए जिसमें 34 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. बता दें एक दिन पहले ही इजराइल ने इन क्षेत्रों में युद्ध रोकने का ऐलान किया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी ब्रिटेन के राष्ट्रपति से गाजा पर मुलाकात के दौरान नेतन्याहू के बयान पर असहमति जताई थी. नेतन्याहू ने गाजा में कोई भुखमरी ना होने की बात कही थी, जबकी गाजा के लोगों को पिछले दिनों को भीषण भुखमरी के बाद जॉर्डन और संयुक्त अरब अमीरात के जहाजों ने राहत सामग्री पहुंचाई थी.
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस में घमासान, मनीष तिवारी बोले – “भारत का रहने वाला हूं,भारत की बात सुनाता हूं”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप