रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने खिलाड़ी बनें

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को लगभग 13 सालों बाद चेपॉक स्टेडियम में 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और मुंबई ने चेन्नई के सामने 139 रन बनाए थे। चेन्नई ने चार विकेट खोकर 140 रन बना लिए।
चेन्नई ने अपने 11 मुकाबलों में 6 में जीत हासिल की है और एक मैच ड्रॉ रहा है। वहीं, 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 13 अंक के साथ यह टीम सिर्फ गुजरात से पीछे है, जिसके पास 14 अंक हैं। वहीं, मुंबई 10 मैच में 5 जीत और 5 हार के साथ छठे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की तरफ मजबूती के साथ कदम बढ़ा दिए हैं।
रोहित आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 16वीं दफा बगैर खाता खोले आउट
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के 14 रन के स्कोर पर टीम के 3 अहम बल्लेबाज आउट हो गए। दीपक चाहर ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। रोहित ने तीन गेंदों का सामना किया, लेकिन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। धोनी ने बढ़िया रणनीति बनाकर उन्हें फंसाया। माही विकेट के ऊपर आ गए और रोहित जल्दी में लैप शॉट खेल गए। नतीजा यह रहा कि वह गली में पकड़े गए। रोहित आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 16वीं दफा बगैर खाता खोले आउट हुए। 4 विकेट के नुकसान पर मुंबई इंडियंस का स्कोर 100 रन के पार चला गया। अंतिम 4 ओवरों में भी मुंबई उम्मीद के मुताबिक वापसी नहीं कर सकी और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी।
140 रन का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 55 रन बना लिए। 130 रन के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट गिरा है। डेवोन कॉन्वे 42 गेंद में 44 रन बनाकर LBW हो गए। अंत में शिवम दुबे और महेंद्र सिंह धोनी ने 14 गेंद बाकी रहते नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी। 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले पथिराना को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।